Takeout two minutes time and read this story..
2 replies
Avatar
_ShAnE_StArK_
2015/05/27 19:02
2 मिनट का समय निकाल कर इस कहानी को जरूर पढ़े . ************************************************************************ ये कहानी एक ऐसे व्यक्ति की है जो एक फ्रीजर प्लांट में काम करता था. उस दिन जब सभी घर जाने को तैयार थे तभी प्लांट में एक तकनीकी समस्या उत्पन्न हो गयी और वह उसे दूर करने में जुट गया. जब तक वह कार्य पूरा करता तब तक अत्यधिक देर हो गयी थीं. दरवाजे सील हो चुके थे और लाईटें बुझा दी गईं थीं. बिना हवा व् प्रकाश के पूरी रात आइस प्लांट में फसें रहने के कारण उसकी बर्फीली कब्रगाह बनना तय था. घण्टे बीत गए तभी उसने किसी को दरवाजा खोलते पाया... क्या यह एक चमत्कार था ? सिक्यूरिटी गार्ड टोर्च लिए खड़ा था और उसने उसे बाहर निकलने में मदद की। वापस आते समय उस व्यक्ति ने सेक्युर्टी गार्ड से पूछा "आपको कैसे पता चला कि मै भीतर हूँ ?" गार्ड ने उत्तर दिया " सर, इस प्लांट में 50 लोग कार्य करते हैँ पर सिर्फ एक आप हैँ जो सुबह मुझे HELLO व् शाम को जाते समय BYE कहते हैँ । आज सुबह आप ड्यूटी पर आये थे पर शाम को आप बाहर नही गए. इससे मुझे शंका हुई और मैं देखने चला आया. वह व्यक्ति नही जानता था कि उसका किसी को छोटा सा सम्मान देना कभी उसका जीवन बचाएगा. याद रखेँ, जब भी आप किसी से मिलते हैं तो उसका गर्मजोश मुस्कुराहट के साथ सम्मान करें. हमें नहीं पता पर हो सकता है कि ये आपके जीवन में भी चमत्कार दिखा दे.
Avatar
Rohan786
2015/05/28 06:39
Really nice....every1 should be treated with respect....
Avatar
GhAyAl
2015/05/29 03:58
respest. . . ijjat aor hagne pe no discount. .
#36 International
Here you can post in your native language & discuss topics with others from around the world.
Forums
Home