Jio और एयरटेल ने दिया
Avatar
_ShAnE_StArK_
2016/10/09 13:09
एप्पल ने शुक्रवार को आईफोन 7 (iphone 7) और आईफोन 7 प्लस (iphone 7) भारत में लॉन्च कर दिया है. एप्पल आईफोन 7 के लॉन्च होने के साथ ही इनकी खरीद पर नए ऑफर्स भी मिलेंगे. एयरटेल और रिलायंस जियो ने आईफोन के साथ 4 डेटा ऑफर्स पेश किए हैं. रिलायंस जियो ने एप्पल के साथ करार किया है जिसके तहत एक साल तक यूजर्स फ्री कॉलिंग और सस्ते डेटा का लाभ उठ सकता है. जियो ने बताया कि रिलायंस रिटेल स्टोर और एप्पल के अधिकृत स्टोर से इस साल 31 दिसंबर तक नया आईफोन 6, 6प्लस, 6एस, 6एस प्लस तथा शुक्रवार से भारत में लांच हुए आईफोन 7 और 7 प्लस खरीदने वाले ग्राहक जियो के नेटवर्क से जुड़कर इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. ऑफर के एक साल की अवधि 01 जनवरी 2017 से शुरू होगी. बता दें कि अभी इस सुविधा का लाभ सभी जियो यूजर्स 31 दिंसबर 2016 तक उठा सकेंगे. लेकिन इस ऑफर के तहत जो आईफोन खरीदेगा उसे करीब 15 महीने तक रिलायंस जियो के ऑफर का लाभ मिलेगा. रिलायंस जियो के मुताबिक 1,499 रुपए के मासिक पैक से कस्टमर्स को एक साल में 18,000 रुपए की बचत हो जाएगी. इस पैक में देश में कॉलिंग तथा रोमिंग पूरी तरह फ्री है. इसके अलावा 20 जीबी 4जी डाटा तथा रात के समय अनलिमिटेड 4जी डाटा, 40 जीबी वाईफाई डाटा, अनलिमिटेड एसएमएस तथा अनलिमिटेड जियो ऐप सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इसके अलावा इंटरप्राइज ग्राहकों फोन की कीमत पर भी 25 प्रतिशत की रियायत मिलेगी. वहीं, एयरटेल ने आईफोन यूजर्स को अपने पाले करने के लिए 10 जीबी 3G/4G डेटा मुफ्त हर महीने एक साल तक देने का ऐलान किया है. यह सुविधा एयरटेल के इंफिनिटी पोस्टपेड प्लान पर देने की घोषणा की है. इस तरह यूजर को एक साल में 120 जीबी 3G/4G डेटा यूज करने को मिलेगा. भारती एयरटेल के डायरेक्टर अजय पुरी ने कहा कि आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस यूजर के लिए यह ऑफर लाकर बेहद खुश हैं, जिससे यूजर दोनों फोन्स का बेहतर ढ़ग से इस्तेमाल कर सकेंगे. एयरटेल का इन्फिनिटी पोस्टपेड प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल-लोकल, एसटीडी की नेशनल रोमिंग पर सुविधा देता है. इसके साथ ही 3G/4G डेटा, एसएमएस और फ्री सब्सक्रीप्शन के साथ विंक म्यूजुक और फिल्म की भी सुविधा है. एयरटेल इंफिनिटी प्लान 1 जीबी डेटा के साथ 949 रुपए से शुरू होता है...
Avatar
_SonIcGirL_
2016/11/08 06:23
Mere es phone me text show nahi ho rahe hai.run.
#36 International
Here you can post in your native language & discuss topics with others from around the world.
Forums
Home